Mainpuri seat श्री मुलायम सिंह यादव सबसे ज्यादा टेंशन बढ़ गई है अखिलेश ने भोजपुर शिवपाल के पैर छूकर मैसेज देने की कोशिश की कि चाचा भतीजे आशीर्वाद विधानसभा 2014 का चुनाव भाई के पोते तेज प्रताप यादव ने जीता
जब मुलायम आजमगढ़ मैनपुरी लोकसभा मैनपुरी लोकसभा सीट
नेता मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में उतारा है
मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को चुनाव मैदान में उतारा है सैफई में हनुमान जी की मूर्ति है और बड़ा सवाल यही है कि गदाधारी हनुमान किस को अपना आशीर्वाद देंगे बहू डिंपल यादव को मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को घर-घर संपर्क कर रही है
संस्कारी बहू की तरह की रोशन जग आने की पूरी कोशिश कर रही चाचा से चर्चा हो गई अब तो कॉन्पिटिशन इस बात का है कि डिंपल को करहल ज्यादा वोट से जीत आएगा या चाचा का जसवंत मिला नाम तो बता दो बीजेपी ने चुनावी अखाड़े में बड़ा गांव जिला मैनपुरी लोकसभा सीट 430000 लाख की आबादी के साथ यादव सबसे बड़ा वोट बैंक है तो सवा तीन लाख की आबादी के साथ बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के 25 साल पुराने श्री रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा विधायक और सांसद बीजेपी के तीन का मोटर है
वह बीजेपी को ही वोट करेगा अब रघुराज सिंह शाक्य
मुलायम सिंह यादव बड़ा नेता बनाया ऐसा करते थे कि जो जातियां हैं उन्हीं में से किसी को बढ़ा देता बनाते थे तो छाप क्यों हो नेता रघुराज सिंह शाक्य को बनाया गया आप बीजेपी के खेमे में हैं और बीजेपी को वोट दिलाने का काम करें 1996 के बाद 96 के बाद मैनपुरी से मुलायम परिवार के अलावा कोई जीता नहीं मगर रघुराज शाक्य का दावा है इस बार मैनपुरी में परिवर्तन की याद आ गई बाबाजी का बुलडोजर है
Very good news