इटावा जनपद में भी संभावित टिड्डी दल के हमले को लेकर जारी किया गया अलर्ट
जिला प्रशासन ने टिड्डी दल के संभावित हमले के लिए पहले से की तैयारी
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री अभिनंदन सिंह ने पत्रजारी कर जिले में एलर्ट किया घोषित
ताकि आने बाले समय मे टिड्डियों के हमले किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके
प्रशासन ने किसानों को खेत में तेज आवाज करने की दी सलाह जिससे टिड्डी दल भाग जाए
सयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर राजस्थान में इस वर्ष फिर टिड्डी दलों के आक्रमण की संभावना व्यक्त की गई है
जिसे देखते हुए शासन ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी इससे बचाव की पर्याप्त तैयारी के निर्देश जारी किए
तेज आवाज वाले वाद्य यंत्रों ढोल, नगाड़ा, डीजे, थाली,पीपा आदि तैयार रखने को कहा गया
जिससे आकस्मिक हमले की दशा में बचाव के समुचित प्रयास किए जा सके और किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके
शासन ने प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों व किसानों को इसके प्रति जागरूक करने करने के निर्देश दिए
कृषि विभाग ने ब्लाक व जनपद स्तर पर सर्वेक्षण टीम गठित की